2021 में 4 लाख सड़क हादसों में 1.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई
- 2021 में 4 लाख सड़क हादसों में 1.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई : रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 2021 के दौरान सड़क दुर्घटनाओं की 4,12,432 घटनाएं हुईं, जिनमें 1,53,972 लोगों की जान गई और 3,84,448 लोग घायल हुए। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी की गई भारत में सड़क दुर्घटनाएं - 2021 शीर्षक वाली वार्षिक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया- 2019 की तुलना में 2021 में सड़क दुर्घटनाओं में 8.1 प्रतिशत की कमी आई और घायलों में 14.8 प्रतिशत की कमी आई। हालांकि, 2019 की समान अवधि की तुलना में 2021 में सड़क दुर्घटनाओं में मृत्युदर में 1.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 2020 में देश में दुर्घटनाओं, मौतों और चोटों में अभूतपूर्व कमी देखी गई। यह कोविड-19 महामारी के प्रकोप और विशेष रूप से मार्च-अप्रैल 2020 के दौरान राष्ट्रव्यापी कड़े लॉकडाउन के कारण हुआ, जिसके बाद धीरे-धीरे अनलॉकिंग और रोकथाम के उपायों को चरणबद्ध तरीके से हटाया गया।
रिपोर्ट राज्यों के पुलिस विभागों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है, जिसे एशिया प्रशांत सड़क दुर्घटना डेटा (एपीआरएडी) आधार परियोजना के तहत एशिया और प्रशांत के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक आयोग (यूएनईएससीएपी) द्वारा प्रदान किए गए मानकीकृत प्रारूपों में कैलेंडर वर्ष के आधार पर एकत्र किया गया। इसमें 10 खंड होते हैं और सड़क की लंबाई और वाहनों की आबादी के संदर्भ में सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित जानकारी शामिल होती है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   29 Dec 2022 1:01 AM IST