गाजियाबाद कथित गैंगरेप मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग भेजेगा 2 सदस्यीय टीम

National Commission for Women to send 2-member team on Ghaziabad alleged gangrape case
गाजियाबाद कथित गैंगरेप मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग भेजेगा 2 सदस्यीय टीम
उत्तर प्रदेश गाजियाबाद कथित गैंगरेप मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग भेजेगा 2 सदस्यीय टीम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक महिला के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। आयोग ने 2 सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम भी बनाई है। जिसे जांच के लिए भेजा जा रहा है।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक ट्वीट करते हुए बताया कि इस मामले का आयोग संज्ञान ले रहा है और पीड़िता के परिवार और संबंधित अधिकारियों से मिलने के लिए दो सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम भी भेजी जा रही है। ये टीम पुलिस अधिकारियों और पीड़ित के परिवार से पूरे मामले की जानकारी लेगी।

गौरतलब है कि 18 अक्टूबर को गाजियाबाद में 40 साल की महिला ने 5 लोगों पर कथित गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया था। हालांकि पुलिस का कहना है कि पीड़ित और आरोपी पूर्व परिचित हैं। फिलहाल गाजियाबाद पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   20 Oct 2022 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story