भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद नोएडा के डिप्टी लेबर कमिश्नर सस्पेंड

Noida Deputy Labor Commissioner suspended after complaint of corruption
भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद नोएडा के डिप्टी लेबर कमिश्नर सस्पेंड
कार्रवाई भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद नोएडा के डिप्टी लेबर कमिश्नर सस्पेंड

डिजिटल डेस्क, नोएडा। जापानी कंपनी ने नोएडा में तैनात डिप्टी लेबर कमिश्नर के पैसा वसूलने की शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ से की थी। जिस पर एक्शन लेते हुए डिप्टी लेबर कमिश्नर को सस्पेंड कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ से डिप्टी लेबर कमिश्नर के द्वारा वसूली किए जाने का आरोप जापानी कंपनी ने लगाया था। सीएम ने सख्त कार्रवाई करते हुए डिप्टी लेबर कमिश्नर डीके सिंह और लेबर इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार सिन्हा को सस्पेंड कर दिया है।

यूकीनोरी काबे, निदेशक, सीको एडवांस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने ईमेल के माध्यम से यूपी सरकार से शिकायत की गई थी। 9 जनवरी को की गई शिकायत के बाद कानपुर में तैनात अफसरों से इस पूरे मामले की जांच कराई गई।

अपर श्रमायुक्त दिलीप कुमार सिंह उप श्रम आयुक्त आरपी गुप्ता की संयुक्त जांच में नोएडा में तैनात डिप्टी लेबर कमिश्नर धर्मेंद्र कुमार सिंह पर शिथिलता बरतने का आरोप सही पाया गया। जांच के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने धर्मेंद्र कुमार सिंह उप श्रम आयुक्त गौतम बुध नगर में तैनात पर कार्रवाई करने के साथ ही मिलने वाले भत्तों पर रोक लगा दी गई।

जांच में यह पाया गया कि विदेशी निवेशकों को धर्मेंद्र कुमार सिंह द्वारा तय समय पर समय न देकर उनके साथ उचित व्यवहार नहीं किया गया जिससे सरकार विभाग की छवि धूमिल हुई। यही नहीं उनके साथ तैनात लेबर इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार सिन्हा पर वसूली किए जाने की भी बात सामने आई है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   13 Jan 2023 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story