हादसे में घायल छात्रा की मदद के लिए एक दिन का वेतन देगी नोएडा पुलिस

Noida police will give one days salary to help the girl student injured in the accident
हादसे में घायल छात्रा की मदद के लिए एक दिन का वेतन देगी नोएडा पुलिस
ग्रेटर नोएडा हादसे में घायल छात्रा की मदद के लिए एक दिन का वेतन देगी नोएडा पुलिस

डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में 31 दिसंबर की देर शाम एक कार ने सर्विस रोड से घर जा रहे तीन स्टूडेंट को जोरदार टक्कर मारी दी थी, जिसमें तीनों घायल हो गए। इनमें से बीटेक की छात्रा की हालत ज्यादा गंभीर थी, जिसको देखते हुए उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया। अब व्ह कोमा में चली गई है। इलाज में उसकी मदद के लिए पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के सभी पुलिसकर्मी 1 दिन का वेतन देंगे। यह राशि करीब 10 लाख रुपये है।

गौरतलब है कि 31 दिसंबर की देर शाम लगभग 9 बजे जीएनआईओटी कॉलेज की बीटेक फाइनल ईयर की छात्रा बिहार के पटना निवासी स्वीटी, जीएनआईओटी कॉलेज की थर्ड ईयर की छात्रा अरुणाचल प्रदेश निवासी हरसोनी डोडा और शारदा यूनिवर्सिटी का छात्र मणिपुर निवासी अजनबा सेक्टर अल्फा 2 बस स्टैंड से सर्विस रोड पर सेक्टर डेल्टा के लिए जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार सेंट्रो कार ने तीनों को जोरदार टक्कर मार दी। तीनों स्टूडेंट घायल होकर वहीं गिर गए। कार सवार मौके से फरार हो गया।

एक्सीडेंट के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल तीनों स्टूडेंट को नजदीकी कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर बिहार की रहने वाली स्वीटी की स्थिति नाजुक बनी हुई है। इलाज के दौरान स्वीटी कोमा में चली गई है। वहीं उसके दो अन्य साथी की स्थिति सामान्य है।

डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में घायल हुई स्वीटी कुमारी के इलाज के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर सभी पुलिसकर्मी 1 दिन का वेतन देंगे। सभी पुलिसकर्मियों के 1 दिन का वेतन लगभग दस लाख रुपए होगा। यह दस लाख रुपये स्वीटी कुमारी के इलाज के लिए दिए जाएंगे।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   6 Jan 2023 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story