उगाही करने पर 2 कॉन्स्टेबल समेत एक एसआई निलंबित, फेज-1 थाने में मुकदमा भी हुआ दर्ज

One SI suspended along with 2 constables for extortion in Noida, case filed in Phase-1 police station
उगाही करने पर 2 कॉन्स्टेबल समेत एक एसआई निलंबित, फेज-1 थाने में मुकदमा भी हुआ दर्ज
नोएडा उगाही करने पर 2 कॉन्स्टेबल समेत एक एसआई निलंबित, फेज-1 थाने में मुकदमा भी हुआ दर्ज

डिजिटल डेस्क, नोएडा। अवैध वसूली को लेकर मिली शिकायत पर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर ने एक्शन लेते हुए 2 कॉन्स्टेबल और 1एसआई को निलंबित कर दिया है। साथ ही साथ उन्होंने थाना फेस वन में 2 कांस्टेबलों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है। इन दोनों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। जांच में आरोप सही पाए गए। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। इस मामले में चौकी इंचार्ज एसआई को इसलिए हटाया गया क्योंकि यह उनके ही चौकी क्षेत्र में हुआ था और उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया।

इनके खिलाफ पुलिस कमिश्नर को ईमेल के जरिए शिकायत मिली थी। इन दोनों की डयूटी पीासीआर-34 पर थी। दोनों कॉन्स्टेबल अरविंद कुमार और अमित कुमार के खिलाफ थाना फेस-1 ने मुकदमा भी दर्ज किया गया है। पुलिस कॉन्स्टेबल अरविंद कुमार और अमित कुमार 8 जनवरी को नोएडा शहर के झुंड पुरा पुलिस चौकी क्षेत्र में तैनात थे। यह दोनों कॉन्स्टेबल पीसीआर वैन पर कार्यरत थे। इस दौरान इन लोगों ने अवैध रूप से उगाही की। जिसका किसी ने वीडियो बनाया और शिकायत पुलिस कमिश्नर को भेज दी। शिकायत ईमेल के जरिए भेजी गई। वीडियो भी शिकायती ईमेल में अटैच करके भेजा गया। मामले में जांच शुरू हुई। वीडियो और आरोप सही मिले।

एफआईआर थाना फेज-1 के सीनियर सब इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने अपनी ओर से दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया है कि शिकायत के साथ आए वीडियो को पेन ड्राइव में संरक्षित करके रख लिया गया है। इन दोनों लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 13 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी ओर डीसीपी ने मामले में विभागीय जांच का आदेश भी दिया है। दोनों कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   11 Jan 2023 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story