नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Police arrested the accused of raping a minor
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की थाना बीटा-2 पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने क्यामपुर निवासी अजय को नट मढैया गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया। 17 जनवरी को पीड़िता की मां ने बीटा 2 कोतवाली में तहरीर दी थी।

इसमें उन्होंने बताया कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने मेरी नाबालिग बेटी को स्कूल छोड़ने के बहाने बहला-फुसलाकर वीडियो बनाया और फिर समाज में बदनामी का डर दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद भी आरोपी पीड़िता का पीछा करता था और चुप रहने के लिए जान से मारने की धमकी देता था।

बीटा 2 थाना प्रभारी के मुताबिक क्यामपुर निवासी आरोपी अजय को रविवार को नट मड़ैया गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   30 Jan 2023 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story