छह घंटे में बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार, ग्रेजुएशन में एडमिशन दिलाने के बहाने बुलाया था घर

Rape accused arrested in six hours, was called home on the pretext of getting admission in graduation
छह घंटे में बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार, ग्रेजुएशन में एडमिशन दिलाने के बहाने बुलाया था घर
बलात्कार छह घंटे में बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार, ग्रेजुएशन में एडमिशन दिलाने के बहाने बुलाया था घर

डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर-24 पुलिस ने छह घंटे में बलात्कार के आरोपी को सेक्टर-12 के बाजार से गिरफ्तार किया है। इसका मेडिकल कराकर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी की पहचान महेश सिंह निवासी सेक्टर-12 हुई है। आरोपी की उम्र करीब 50 साल है। दरअसल एक युवती ने आरोप लगाया था कि मंगलवार को आरोपी ने ग्रेजुएशन में एडमिशन दिलाने के बहाने सेक्टर-12 स्थित अपने मकान पर बुलाया।

यहां वह दोपहर को पहुंची। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया। किसी से बताने या पुलिस को जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी। हालांकि पीड़िता ने इसकी जानकारी थाना सेक्टर-24 को दी। शाम को करीब साढ़े पांच बजे सूचना मिलते ही। पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आरोपी भागने की फिराक में था। इससे पहले ही पुलिस ने आरोपी को रात करीब साढ़े 12 बजे सेक्टर-12 के बाजार से गिरफ्तार कर लिया।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   11 Jan 2023 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story