कानपुर में आग से छह दुकानें जलकर खाक

Six shops gutted in fire in UP
कानपुर में आग से छह दुकानें जलकर खाक
यूपी कानपुर में आग से छह दुकानें जलकर खाक
हाईलाइट
  • यूपी में आग से छह दुकानें जलकर खाक

डिजिटल डेस्क, उत्तर प्रदेश। कानपुर के हरबंस मोहल पुलिस इलाके में सुतरखाना में आग लगने से कबाड़ की छह दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग रविवार रात लगी थी। आग लगने के बाद ही दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

अग्निशमन अधिकारी के.के. सिंह ने कहा, हमें हरबंस मोहाल थाना क्षेत्र के सुतरखाना में आग लगने की सूचना मिली। हम मौके पर पहुंचे और पाया कि लगभग 5-6 कबाड़ की दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। आग बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियों को लगाया गया था। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। मामले पर और जानकारी की प्रतीक्षा है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   26 Dec 2022 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story