आर्थिक परेशानी से जूझ रहे परिवार ने मौत को लगाया गले, दंपत्ति समेत दो बच्चों के शव घर से बरामद
डिजिटल डेस्क, पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में एक ही परिवार के चार लोगों के शव उनके घर से बरामद हुए हैं। यहां के केशवनगर इलाके में स्थित घर में दंपत्ति और उनके बच्चे म़ृत पाए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, शुरूआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। सभी की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
नहीं मिला सुसाइड नोट
मुधवा थाना पुलिस ने बताया कि 'मृतकों में दीपक थोटे, उनकी पत्नी इंदु और उनका बेटा और बेटी हैं। पुलिस के अनुसार अभी तक की छानबीन में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरूआती जांच में पता चला है कि परिवार लंबे समय से आर्थिक नुकसान को झेल रहा था, जिस कारण हो सकता है उन्होंने ये कदम उठाया हो। उन्होंने कहा कि हम हर एंगल से इस केस की जांच कर रहे हैं।' इस घटना के बाद पूरे इलाके में सदमे का माहौल है।
तीन साल पहले भी घटी थी ऐसी ही दर्दनाक घटना
बता दें कि पुणे में तीन साल पहले भी ऐसी घटना घटित हो चुकी है। यहां के भारती विद्यापीठ इलाके में दंपत्ति ने अपने दो बच्चों समेत आत्महत्या कर ली थी। भारती विद्यापीठ पुलिस के मुताबिक दंपत्ति अतुल और जया ने साल 2013 में प्रेम विवाह किया था। उन दोनों के परिवार वाले उनके इस रिश्ते के खिलाफ थे। जिस वजह से दोनों दंपत्ति अपने बच्चों के साथ वाघजैनगर इलाके में रहने लगे थे। एक रात वह सभी अपने किराए के मकान से बाहर नहीं निकले थे। इसके अलावा वे फोन का भी जवाब नहीं दे रहे थे। जिसके बाद मकान मालिक ने आसपास के लोगों सहायता से कमरे का दरवाजा तोड़ा। कमरे के अंदर का दृश्य देखने के बाद हर कोई सन्न रह गया था। दंपत्ति समेत दोनों बच्चों ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी थी।
Created On :   14 Jan 2023 9:11 AM IST