पीएफआई के लिए जासूसी करने आई युवती पुलिस के शिकंजे में

The girl who came to spy for PFI in Indore is in the clutches of the police
पीएफआई के लिए जासूसी करने आई युवती पुलिस के शिकंजे में
इंदौर पीएफआई के लिए जासूसी करने आई युवती पुलिस के शिकंजे में

डिजिटल डेस्क, इंदौर। इंदौर में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के लिए जासूसी का काम करने वाली युवती पुलिस के शिकंजे में है। यह युवती अधिवक्ता की ड्रेस में न्यायालय पहुंची थी और वीडियो बनाने के साथ फोटो खींच रही थी। मामला पठान फिल्म का विरोध करने वाले हिंदू संगठन के पदाधिकारियों की जासूसी से जुड़ा हुआ है। 25 जनवरी को पठान फिल्म का विरोध करने के आरोप में हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इनकी सुनवाई न्यायालय में चल रही थी।

इस सुनवाई के दौरान एक महिला अधिवक्ता की ड्रेस में पहुंची और वह न्यायालय में चल रही सुनवाई और प्रोसीडिंग के दस्तावेजों की वीडियोग्राफी व फोटो खींचने लगी। इस संदिग्ध महिला को जब पकड़ा गया तो उसके पास से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद भी हुई। साथ ही उसके पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया के लिए काम करने की जानकारी भी सामने आई है।

बताया गया है कि पुलिस ने जिस महिला को पकड़ा है वह इंदौर की निवासी है और उसका नाम सोनू मंसूरी है। पकड़ी गई संदिग्ध महिला सोनू का कहना है कि वह एक महिला अधिवक्ता के कहने पर यहां वीडियो बनाने आई थी, वह प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के लिए रेकी भी कर रही थीं।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   30 Jan 2023 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story