कोलकाता पुलिस की गिरफ्त में आया आईएस कार्यकर्ता पहले भी दो बार हो चुका है गिरफ्तार

The IS worker who came into the custody of Kolkata police from Madhya Pradesh has been arrested twice before.
कोलकाता पुलिस की गिरफ्त में आया आईएस कार्यकर्ता पहले भी दो बार हो चुका है गिरफ्तार
मप्र कोलकाता पुलिस की गिरफ्त में आया आईएस कार्यकर्ता पहले भी दो बार हो चुका है गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादी मॉड्यूल का मुखिया अब्दुल रकीब कुरैशी, जिसे कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने 9 दिसंबर, 2022 को मध्य प्रदेश के खंडवा से गिरफ्तार किया था, 2009 व 2014 में भी गिरफ्तार हो चुका है। कुरैशी को पिछले साल 9 दिसंबर को आतंकी मॉड्यूल में उसके दो अधीनस्थों मोहम्मद सद्दाम और सैयद अहमद से पूछताछ के आधार पर पकड़ा गया था, जिन्हें एसटीएफ ने 7 जनवरी को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले से गिरफ्तार किया था। कुरैशी वर्तमान में पुलिस हिरासत में है।

शहर की पुलिस के सूत्रों ने बताया कि कुरैशी को 2009 में हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। शहर के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 2014 में फिर से उसे तालिबान के समर्थन में नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आईएस से जुड़े होने से पहले कुरैशी प्रतिबंधित स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) का एक वरिष्ठ और सक्रिय नेता था।

कुरैशी को 2019 में जेल से रिहा किया गया था और उसके बाद वह युवाओं का ब्रेनवॉश करने और उन्हें आतंकी संगठन में शामिल करने के लिए आईएस संदेशों को फैलाने के लिए सोशल मीडिया में सक्रिय हो गया। शहर के पुलिस सूत्रों ने कहा कि वह इसी महीने के दौरान नई दिल्ली में दूसरे आईएस कार्यकर्ता मोहम्मद सद्दाम से मिलने वाला था, लेकिन इससे पहले ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

शहर के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, कुरैशी ने सोशल मीडिया के जरिए मोहम्मद सद्दाम से मुलाकात की और उसे आईएस में शामिल होने के लिए प्रभावित किया। बाद में सद्दाम का ब्रेनवॉश किया गया और सैयद अहमद को आतंकी मॉड्यूल में शामिल कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के बीच दो बाते सामान्य यह हैं। वे बेहद तकनीक-प्रेमी हैं और वे सभी अरबी सहित कई भाषाओं के जानकार हैं।

मोहम्मद सद्दाम एक कुशल इंजीनियर है, जबकि सैयद अहमद आलिया विश्वविद्यालय में मैकेनिकल इंजीनियरिंग का छात्र है। सद्दाम सीरिया और सऊदी अरब में आईएस संचालकों से अरबी भाषा में ही बातचीत करता था।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   13 Jan 2023 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story