पटाखों में हुए विस्फोट से तीन की मौत, पांच घायल

Three died, five injured in firecracker explosion in Tamil Nadu
पटाखों में हुए विस्फोट से तीन की मौत, पांच घायल
तमिलनाडु पटाखों में हुए विस्फोट से तीन की मौत, पांच घायल

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। तमिलनाडु के नमक्कल जिले में शनिवार को एक घर में रखे पटाखों में हुए विस्फोट में एक बुजुर्ग महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। विस्फोट में पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नामक्कल सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

नमक्कल जिला पुलिस विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है। गौरतलब है कि राज्य के नामक्कल, शिवकाशी और विरुधुनगर क्षेत्र देश में निर्मित पटाखों का लगभग 75 प्रतिशत उत्पादन करते हैं।

पुलिस के अनुसार पटाखों को नए साल के जश्न के लिए घर में रखा गया था। किसी कारणवश उसमें आग लग गई, जिससे विस्फोट हो गया और एक बुजुर्ग महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   31 Dec 2022 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story