बरेली में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन की मौत, तीन घायल

Three died, three injured in fight over land dispute in Bareilly
बरेली में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन की मौत, तीन घायल
उत्तर प्रदेश बरेली में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन की मौत, तीन घायल

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के एक गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए झगड़े में दो गुटों के बीच हुई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना फरीदीपुर थाना क्षेत्र के कटका रमन ग्राम पंचायत के गोविंदपुर में बुधवार देर शाम हुई। पुलिस ने कहा कि मृतकों में सरदार परमवीर सिंह और देवेंद्र सिंह शामिल हैं, जबकि तीसरे की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी है, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार रायपुर हंस ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान सुरेश सिंह के नेतृत्व में एक गुट ने पहले फायरिंग की।

पूर्व प्रधान का तीनों मृतकों से करीब 135 बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद था। पुलिस ने कहा कि जवाबी कार्रवाई में दूसरे समूह ने भी गोलियां चलाईं। मामले में कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   12 Jan 2023 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story