250 मीटर गहरी खाई में गिरी ऑल्टो कार, 3 लोगों की मौके पर मौत
डिजिटल डेस्क, टिहरी। नरेंद्रनगर तहसील के आगराखाल दिउली मोटर मार्ग पर सलडोगी गांव के समीप एक कार खाई में गिर गई। कार के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान दीवान सिंह (52 वर्ष) पुत्र सुंदर सिंह निवासी ग्राम फकोट, सतीश सिंह (37 वर्ष) पुत्र जगत सिंह, निवासी ग्राम कसमोली और कुंवर सिंह (57 वर्ष) पुत्र शेर सिंह, निवासी ग्राम आगर के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल नरेंद्रनगर भेज दिया है।
टिहरी जिले के नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में एक कार यूए- 104555 आगराखाल से दिउली मोटर मार्ग से गुजर रही थी। इस दौरान कार आगराखाल दिउली मोटरमार्ग पर सलडोगी गांव के समीप करीब 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में 3 व्यक्ति सवार थे, जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने कार दुर्घटना होने की आगराखाल पुलिस चौकी को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने 250 मीटर खाई में रस्सियों के सहारे उतरी और तीन व्यक्तियों के शव को लेकर सड़क तक पहुंची। पुलिस ने शवों का पंचनामा किया और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल नरेंद्रनगर में भेज दिया।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   17 Jan 2023 7:00 PM IST