साइकिल सवार महिला को कार ने मारी टक्कर, 200 मीटर तक घसीटा

UP: A woman riding a bicycle was hit by a car, dragged for 200 meters
साइकिल सवार महिला को कार ने मारी टक्कर, 200 मीटर तक घसीटा
यूपी साइकिल सवार महिला को कार ने मारी टक्कर, 200 मीटर तक घसीटा

डिजिटल डेस्क, कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार एक महिला को टक्कर मार दी और उसे 200 मीटर से अधिक दूर तक घसीटता ले गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। महिला को कौशांबी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना मेंचालक भी घायल हो गया है, जो प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती है।

शिकायतकर्ता के हवाले से पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के कारण महिला साइकिल सहित कार के पहिए में फंस गई और करीब 200 मीटर तक घिसटती चली गई। हादसा उस समय हुआ जब महिला कंप्यूटर क्लास के लिए जा रही थी।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   4 Jan 2023 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story