दूलहे-दुल्हन ने लव मैरिज के 10 दिन बाद जहर खाया
डिजिटल डेस्क, बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के बड़ापुर इलाके में शादी के महज 10 दिन बाद 19 वर्षीय युवती और 22 वर्षीय युवक ने जहर खा लिया। बताया जा रहा है कि युवती की मौत हो चुकी है, वहीं युवक को जसपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना भोगपुर गांव की है। नीलम कौर और बिंदर सिंह की लव मैरिज हुई थी। दोनों एक ही गांव के हैं। नीलम के पिता जरनैल सिंह ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा है कि दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है।
सिंह ने आरोप लगाया, मेरी बेटी के पड़ोसियों ने मुझे घटना के बारे में सूचित किया। जब हम उसके ससुराल गए, तो हमने देखा कि मेरी बेटी का शव खाट पर पड़ा हुआ है। बिजनौर के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा, पुलिस ने पति बिंदर सिंह सहित मृतक के ससुराल वालों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए, 304 बी और दहेज रोकथाम अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। बिंदर का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई कि किसी विवाद को लेकर महिला ने आत्महत्या कर ली और उसके पति ने भी बाद में जहर खा लिया।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   20 Sept 2022 10:00 AM IST