बागपत में सांप को मारने के आरोप में शख्स पर केस दर्ज
डिजिटल डेस्क, बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में सांप को मारने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। छपरौली क्षेत्र के शबगा गांव में हुई इस घटना के संबंध में एक वन रक्षक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गयी थी। पुलिस ने कहा कि आरोपी स्वालीन फरार है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, घटना रविवार रात की है और वन विभाग को इसकी सूचना सोमवार को मिली। ग्रामीणों के अनुसार, राम शरण नाम के एक ग्रामीण के घर से सांप निकला और स्वालीन ने वहां आकर उसे मार डाला।
मंडल वन अधिकारी हेमंत कुमार सेठ ने बताया कि सांप को मारने के आरोप में स्वालीन के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। रिपोटरें में कहा गया है कि सांप को किसी भारी वस्तु के नीचे कुचला गया था। सेठ ने कहा कि पोस्टमॉर्टम जांच से मौत के सही कारण का पता चलेगा।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   10 Jan 2023 3:00 PM IST