डेंटल स्टूडेंट हॉस्टल के कमरे में लटकी मिली
डिजिटल डेस्क, मुरादाबाद। यहां तीर्थकर महावीर विश्वविद्यालय (टीएमयू) में एमडीएस (मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी) की द्वितीय वर्ष की छात्रा अपने कमरे के पंखे से लटकी मिली। हापुड़ निवासी 25 वर्षीय वैशाली चौधरी कुछ साथी छात्रों के साथ छात्रावास के कमरे में रह रही थी। उसके रूममेट क्लास अटेंड करने गए थे लेकिन वह कमरे में रुकी रही।
सोमवार को वह पंखे से लटकी मिली। मुरादाबाद पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मृतक के रूममेट, विश्वविद्यालय के अधिकारियों और पीड़ित परिवार से पूछताछ कर रही है।
अंचल अधिकारी (सीओ) इंदु सिद्धार्थ ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण पता चलेगा।
अधिकारी ने कहा, उसके रूममेट्स और दोस्तों से यह पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है कि क्या वह किसी तरह के मानसिक तनाव से गुजर रही थी। हम सभी कोणों से मामले की जांच कर रहे हैं।
आईएएनएस
Created On :   19 Oct 2021 10:30 AM IST