यूपी: जहरीले सांप ने काटा तो गुस्साए शख्स ने कर दिए टुकड़े
डिजिटल डेस्क, बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने जहरीले सांप को टुकड़ों में काटकर उसे निगल लिया। घटना बांदा जिले के कामस थाना क्षेत्र के सियोहाट गांव की है, शख्स को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है।
जानकारी के मुताबिक., 49 वर्षीय मतबादल सिंह अपने गांव में खेत से लौट रहे थे कि तभी एक जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया। मतबादल सिह ने चिकित्सा सहायता के लिए दौड़ने के बजाय सांप को टुकड़ों में काटा और उसे निगल लिया।
जब वह घर पहुंचा तो परिवार के सदस्यों ने उसके कपड़ों पर लगे खून के धब्बे को लेकर सवाल-जवाब किए। परिजनों को जब पूरी घटना के बारे में पता चला तो वह हक्के-बक्के रह गए। वह मतबादल सिह को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सोर्स: आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   21 Jun 2022 11:30 AM IST