तमंचे के साथ बनाया वीडियो, हुआ गिरफ्तार

Video made with pistol, arrested
तमंचे के साथ बनाया वीडियो, हुआ गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा तमंचे के साथ बनाया वीडियो, हुआ गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में तमंचे के साथ वीडियो बनाना एक युवक को भारी पड़ गया। युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद सूरजपुर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा भी बरामद कर लिया है।

बुधवार को ग्रेटर नोएडा में एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें एक युवक एक बैग से तमंचा निकाल रहा है और टशन दिखा रहा है। इस दौरान किसी के द्वारा उसका वीडियो बना लिया गया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस इस वीडियो की जांच में जुट गई।

वीडियो की जांच करने पर पता चला कि यह वीडियो सूरजपुर थाना क्षेत्र के जुनपद गांव का है। पुलिस ने इसके बाद वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए जुनपद निवासी कपिल उर्फ रॉकी को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में युवक ने बताया कि वह केवल इंस्टाग्राम की रील्स बनाने के लिए यह वीडियो बना रहा था, लेकिन उसके दोस्त ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही इस मामले में कार्रवाई हो गई।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   19 Jan 2023 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story