गाड़ी के बोनट पर पर बैठकर हुक्का से उड़ा रहा था धुंआ, गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर एक शख्स का वीडियो सामने आया है। जिसमें वह गाड़ी के बोनट पर बैठकर हुक्का पी रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद गाजियाबाद की पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लिया और उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद से मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर 29 दिसंबर की रात एक शख्स का ने अपना वीडियो बनवाया था। इस वीडियो में वह शख्स गाड़ी के बोनट पर बैठकर हुक्का से धुआं उड़ता हुआ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जो वायरल होने लगा तो गाजियाबाद के थाना नंद ग्राम पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लिया और इस वीडियो में मौजूद शख्स की तलाश शुरू कर दी।
वीडियो में हुक्के से धुआं उड़ाते हुए शख्स की पहचान गाजियाबाद के कैला भट्टा निवासी नदीम खान के रूप में हुई। पुलिस ने नदीम खान को गिरफ्तार कर लिया है। नदीम खान ने पुलिस को बताया कि यह वीडियो उसने सोशल मीडिया पर डालने के लिए बनवाया था, इसीलिए उसने एलिवेटेड रोड पर रात के वक्त गाड़ी लगाई है और उस पर हुक्के से धुआं उड़ाने लगा।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   31 Dec 2022 12:00 PM IST