दुकानदार ने सामान के पैसे मांगे तो पीट पीटकर ले ली जान

When the shopkeeper asked for money for the goods, he was beaten to death
दुकानदार ने सामान के पैसे मांगे तो पीट पीटकर ले ली जान
बिहार दुकानदार ने सामान के पैसे मांगे तो पीट पीटकर ले ली जान

डिजिटल डेस्क, बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले के तेघरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक पान दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि तेघड़ा प्रखंड के गौडा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे फूल कुमार राय चाय, पान की दुकान चलाते हैं। कहा जा राजा है कि शुक्रवार की रात कुछ युवक राय की दुकान पर पहुंचे और चाय पीकर पान खाई और जाने लगे।

इस दौरान दुकानदार ने उनसे पैसे मांगे, जो युवकों को नागवार लगा और वे भड़क गए तथा दुकान में तोड़फोड़ करने लगे। इसका विरोध दुकानदार ने किया।

आरोप है कि युवकों ने दुकानदार को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई।

तेघड़ा के थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि शव को पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया है तथा प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि प्रथम²ष्ट्या हत्या का कारण लेन देन में विवाद का प्रतीत हो रहा है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   14 Jan 2023 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story