कौन था गैंगस्टर विकास दुबे ?

कौन था गैंगस्टर विकास दुबे ?

 

गैंगस्टर विकास दुबे को 10 जुलाई की सुबह एक एनकाउंटर में मारा गया। आखिरकार कौन थे ये दहशतगर गनसगतर विकास दुबे। यूपी के कानपुर का हिस्ट्रीशिटर है विकास दुबे। शुरूआत में विकास दुबे ने गैंग बनाकर लूट और डकैती जैसे अपराधों को अंजाम दिया। विकास दुबे के खिलाफ अलग-अलग जिलों में 60 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इस वीडियो के माध्यम से जानिए आखिर कौन है ये गैंगस्टर और आखिर में subscribe करे NEWJ को

Created On :   13 July 2020 10:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story