आवारा कुत्ते को खाना खिला रही महिला एसयूवी की चपेट में आई

Woman feeding stray dog hit by SUV in Chandigarh
आवारा कुत्ते को खाना खिला रही महिला एसयूवी की चपेट में आई
चंडीगढ़ आवारा कुत्ते को खाना खिला रही महिला एसयूवी की चपेट में आई

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में सड़क किनारे आवारा कुत्ते को खाना खिला रही एक महिला को तेज रफ्तार एसयूवी ने टक्कर मार दी। पुलिस ने सोमवार को कहा कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला हवा में उछल गई थी। घटना शनिवार रात 11 बजकर 39 मिनट पर सेक्टर 53 में हुई और घटना के तुरंत बाद चालक फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि जब कार ने महिला को टक्कर मारी, तो वह उस समय एक आवारा कुत्ते को खाना खिला रही थी। सेक्टर 51 में रहने वाली 25 वर्षीय तेजस्विता कौशल को अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में छुट्टी दे दी गई।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   16 Jan 2023 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story