15वीं मंजिल से गिरकर महिला वकील की मौत, पुलिस जांच में जुटी

Woman lawyer dies after falling from 15th floor, police engaged in investigation
15वीं मंजिल से गिरकर महिला वकील की मौत, पुलिस जांच में जुटी
नोएडा 15वीं मंजिल से गिरकर महिला वकील की मौत, पुलिस जांच में जुटी

डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा के सेक्टर-74 सुपरटेक केपटाउन सोसायटी में एक युवती की 15वें फ्लोर से गिरकर मौत हो गई। हालांकि अभी इस बात पर जांच चल रही है कि युवती ने 15वें फ्लोर से छलांग लगाई या गिर गई। पुलिस के मुताबिक परिजनों से पूछताछ और जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

सेक्टर-74 केपटाउन सोसायटी के सीएमसी-3 टावर में सोमा परिवार के साथ रहती थी। गुरुवार रात करीब 12 बजे वो बालकनी में खड़ी थी। वो मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी। इस दौरान सोमा नीचे गिर गई। सोमा की उम्र करीब 27 साल है और पेशे से वकील है। सेक्टर-63 में किसी फर्म में प्रैक्टिस करती थी। पुलिस मोबाइल की सीडीआर खंगाल रही है। साथ ही कई एंगल से जांच कर रही है।

जिस समय सोमा नीचे गिरी उस समय पिता अशोक और सोमा की बहन व मां सभी घर पर थे। परिजन मान ही नहीं रहे कि सोमा ऐसा काम कर सकती है। पूरा परिवार गहरे सदमा में है। ये भी बताया गया कि किसी बात को लेकर वह काफी दिनों से परेशान चल रही थी। फिलहाल पुलिस अब जांच का दायरा बढ़ाते हुए पूछताछ करेगी। इसके बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   27 Jan 2023 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story