माघ मेला में महिला की हत्या

Woman murdered in Magh Mela, accused absconding
माघ मेला में महिला की हत्या
प्रयागराज माघ मेला में महिला की हत्या

डिजिटल डेस्क, प्रयागराज। दारागंज पुलिस सर्कल की सीमा के अंतर्गत माघ मेला टाउनशिप के अंदर लाल सड़क स्थित एक टेंट में सुनीता वर्मा (40) नाम की एक महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मध्य प्रदेश के रीवा की रहने वाली महिला 10 दिनों से टेंट में मनीष नामक व्यक्ति के साथ रह रही थी।

दारागंज पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा सूचित किया गया था कि एक महिला के माथे पर कथित तौर पर किसी भारी वस्तु से वार किए जाने के बाद उसके सिर में गंभीर चोटें आई थीं और उसका काफी खून बह रहा था। दारागंज पुलिस गंभीर रूप से घायल महिला को सरकारी अस्पताल लेकर गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

आरोपी युवक फरार है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   31 Jan 2023 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story