चलती स्कूटी पर रोमांस करने के आरोप में हिरासत में लिया गया युवक
By - Bhaskar Hindi |18 Jan 2023 5:54 PM IST
लखनऊ चलती स्कूटी पर रोमांस करने के आरोप में हिरासत में लिया गया युवक
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी के हजरतगंज इलाके में 23 वर्षीय युवक को चलती स्कूटी पर रोमांस करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। सोशल मीडिया पर रोमांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। युवक की पहचान विक्की के रूप में हुई है और उसके साथ दिखने वाली लड़की नाबालिग है।
हजरतगंज पुलिस ने बताया कि मामले में धारा 294, 279 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि स्कूटी को जब्त कर लिया गया है। प्रवक्ता ने कहा, हम इस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   18 Jan 2023 3:00 PM IST
Next Story