त्योहारी सीजन के दौरान सड़क हादसों में 77 लोगों ने गंवाई जान

Zimbabwe: 77 people lost their lives in road accidents during the festive season
त्योहारी सीजन के दौरान सड़क हादसों में 77 लोगों ने गंवाई जान
दुर्घटना त्योहारी सीजन के दौरान सड़क हादसों में 77 लोगों ने गंवाई जान

डिजिटल डेस्क, हरारे। जिम्बाब्वे पुलिस ने कहा है कि इस साल 15 से 27 दिसंबर के बीच देश भर में 1,295 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गई हैं। इन दुर्घटनाओं में कम से कम 77 लोगों ने जान गंवा दी है। इसी अवधि के दौरान 2020 में 1,216 दुर्घटनाएं दर्ज की गईं जिसमें 66 मौतें हुईं।पुलिस प्रवक्ता पॉल न्याथी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि क्रिसमस के दिन हुए दस सड़क हादसों में 13 लोगों की मौत हो गई। एक दिन में कुल 91 दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, जिसमें 59 लोग घायल हो गए। वहीं, 26 दिसंबर को सड़क हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए।

न्याथी ने कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं राजमार्गो पर तेज गति, असावधानी, गलत निर्णय और लापरवाही के कारण होती हैं। उन्होंने कहा, जिम्बाब्वे गणराज्य पुलिस, ड्राइवरों से सतर्क रहने और सड़कों पर सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने का आग्रह करती है। ड्राइवरों को याद दिलाते हुए कहा गया कि सड़क सुरक्षा एक जिम्मेदारी है जिसमें सभी मोटर चालकों के सहयोग की आवश्यकता है।

आईएएनएस

Created On :   30 Dec 2021 5:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story