राधिका मर्डर केस में बड़ा अपडेट: आरोपी दीपक यादव ने प्लानिंग के साथ की बेटी की हत्या, पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे

- पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने किया बड़ा खुलासा
- फूली प्लानिंग के साथ की हत्या
- पड़ोसी ने किया दावा
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव मर्डर केस में गुरूग्राम पुलिस ने बड़ा खुलासा किया। शुक्रवार को पुलिस की पूछताछ में आरोपी पिता दीपक यादव ने कहा कि अपनी बेटी की हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की थी। पुलिस ने आगे बताया कि बेटी की हत्या के कुछ दिन पहले से ही दोनों में तीखी बहस चल रही थी और मौका देखकर दीपक ने राधिका पर गोली चला दी।
पुलिस के मुताबिक, 51 साल के दीपक यादव ने बीते गुरूवार की सुबह करीब 10.30 बजे अपनी बेटी राधिका यादव को पीठ की तरफ से चार गोलियां मारी है। उस समय राधिका किचन में नाश्ता बना रही थी और घर पर कोई नहीं था। मौका मिलते ही आरोपी ने घटना को अंजाम दे दिया।
हत्या से पहले की पूरी प्लानिंग
गुरूग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने कहा, “आरोपी दीपक यादव ने पूछताछ के दौरान इस बात को स्वीकार किया है कि उसने राधिका की हत्या करने से पहले उसकी पूरी प्लानिंग कर रखी थी।”
अधिकारी ने कहा, “आमतौर पर वह दूध लेने सुबह खुद जाता था, लेकिन गुरुवार (10 जुलाई) को उसने अपने बेटे को भेज दिया। इसके बाद जब वह राधिका के साथ घर में अकेला रह गया, तो उसने उसे उस समय तब चार गोलियां मार दीं, जब वह नाश्ता बना रही थी।”
दीपक जीवनसाथी को लेकर था नाराज
वहीं, आरोपी दीपक के पैतृक गांव के वजीराबाद के एक पड़ोसी ने दावा किया कि दीपक राधिका के जीवनसाथी के चुनाव को लेकर नारार था। उन्होंने आगे बताया कि राधिक अपनी शादी किसी दूसरी जाति के लड़के से करना चाहती थी, लेकिन दीपक चाहता था कि उसकी शादी उसी जाति के लड़के के साथ हो। पड़ोसी ने आगे कहा कि दीपक थोड़े पुराने ख्याल के व्यक्ति हैं।
Created On :   12 July 2025 10:57 PM IST