प्लैट में एक सप्ताह से लाशें बंद: राजस्थान में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत, क्राइम सीन पर जाने के लिए पुलिस को करना पड़ा चुनौती का सामना

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान से दिल को झकझोर करने वाली खबर सामने आई है। सीकर शहर के पालवास रोड स्थित अनिरुद्ध रेजिडेंसी में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई हैं। इस घटना से इलाके में मातम परस गया है। बताया जा रहा है कि मृतकों के पास से 10 जहर के पैकेट मिले हैं, उनमें से 8 खाली मिले हैं।
प्लैट से इन लोगों के शव हुए बरामद
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को इस मामले की जानकारी मिलते है, वहां पहुंची। इसके बाद उसे प्लैट से मां किरण और उनके तीन बेटे सुमित, आयुष, अवनीश तथा बेटी स्नेहा का शव मिला। सूत्रों ने बताया कि इसके पीछे परिवार का आपसी विवाद हो सकता है। महिला किरण अपने पति से अनबन के चलते अपने बच्चों के साथ इस रेजिडेंसी में रहती थीं। यह प्लैट पिछले एक हफ्ते से बंद था। और प्लैट के भीतर से तेज दुर्गंध आ रही थी। इस घटना की पुलिस को सूचना बिल्डिंग के अन्य रहवासियों ने दी।
पुलिस के सामने आई ये चुनौती
इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पर इसे प्लैट के भीतर जाने में बहुत मशक्कत करनी पड़ी। ऐसा इसलिए कि करीब एक सप्ताह से परिवार के सदस्यों ने जहर खा कर अपनी जा दे दी थी। इसके कारण उनके शव सड़ चुके थे और उनमें से बहुत बुरी दुर्गंध आ रही थी। लेकिन, पुलिस ने स्थिति को संभावते हुए अगरबत्ती और इत्र की मदद से प्लैट के अंदर प्रवेश किया, जहां पर तहर-नहर अवस्था में शव पड़े मिले।
मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
इस मामले की जांच सीकर के सदर पुलिस थाना कर रही है। पुलिस अधिकारी सुरेश शर्मा ने इस घटना के बारे में बताया कि फ्लैट काफी समय से बंद था। कमरे से बहुत तेज दुर्गंध आने की वजह से अंदर जाना मुश्किल हो गया था। प्रारंभिक जांच में सभी शवों की पहचान कर ली गई हैं। फिलहाल उनके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। इसलिए मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। ताकि सही मायन में मौत के राज खुलकर सामने आए।
Created On :   11 Oct 2025 7:42 PM IST