घटना: खाने के 650 मांगे तो दबंगों ने कर दी रेस्टोरेंट कर्मियो की पिटाई, घटना सीसीटीवी में कैद

खाने के 650 मांगे तो दबंगों ने कर दी रेस्टोरेंट कर्मियो की पिटाई, घटना सीसीटीवी में कैद
बिल को लेकर दबंगों और रेस्टोरेंट कर्मियों के बीच खूब बहस हुई

डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा में रेस्टोरेंट कर्मियों से मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। दबंगों ने खाने के पैसे मांगने पर रेस्टोरेंट कर्मियों के साथ मारपीट की और वहां से फरार हो गए। पूरी घटना रेस्टोरेंट के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस उसके जरिए दबंग की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के सेक्टर-29 में कुकड़ूकू नाम का रेस्टोरेंट है। सोमवार की रात कुछ लोग रेस्टोरेंट में खाना खाया। जब रेस्टोरेंट कर्मी बिल लेकर पहुंचे तो दबंगों ने 650 रुपये का बिल देखकर नाराजगी जताई।

बिल को लेकर दबंगों और रेस्टोरेंट कर्मियों के बीच खूब बहस हुई। मामला इतना बढ़ गया कि दबंगों ने रेस्टोरेंट कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के बाद दबंग मौके से फरार हो गए। पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दंबगों की तलाश कर रही है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Sept 2023 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story