Lalita Saptami 2025: राधा अष्टमी से पहले मनाई जाती है ललिता सप्तमी, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

- इस दिन व्रत रखने से संतान सुख की प्राप्ति होती है
- नवविवाहित जोड़ों के लिए बेहद फलदायी माना जाता है
- ललिता देवी की पूजा से वैवाहिक जीवन में प्रेम आता है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी की अष्ट सखियों में ललिता देवी प्रमुख मानी जाती हैं। वहीं हर वर्ष राधाअष्टमी से पहले भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को ललिता सप्तमी (Lalita Saptami) के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है कि, इस खास दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी के साथ ललिता जी की पूजा करने पर व्यक्ति को सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इसके अलावा ललिता सप्तमी पर विधि-विधान से पूजा करने पर व्यक्ति को संतान सुख की प्राप्ति होती है।
इस दिन कई लोग व्रत रखते हैं और यह व्रत विशेष रूप से नवविवाहित जोड़ों के लिए बेहद फलदायी माना जाता है। कहते हैं कि जो दंपत्ति श्रद्धापूर्वक ललिता देवी की पूजा करते हैं, उनका वैवाहिक जीवन प्रेम और सुख से भरा रहता है। कई स्थानों पर इस व्रत को संतान सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है। इस वर्ष ललीता सप्तमी का व्रत 30 अगस्त, रविवार को रखा जाएगा। आइए जानते हैं शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि...
तिथि कब से कब तक
सप्तमी तिथि आरंभ: 29 अगस्त 2025, शनिवार की सुबह 08 बजकर 22 मिनट पर
सप्तमी तिथि समापन: 30 अगस्त 2025, रविवार की रात 10 बजकर 46 मिनट तक
ललीता सप्तमी पूजा विधि
- इस दिन ब्रह्ममुहूर्त में उठकर नित्य कर्म स्नानादि से निवृत्त हों।
- इसके बाद पूजा स्थल को साफ करें और गंगा जल का छिड़काव करें।
- इसके बाद आसन बिछाएं, फिर एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं।
- राधा-कृष्ण और देवी ललिता की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें।
- अब देवी ललिता को लाल रंग के वस्त्र, फूल, श्रृंगार सामग्री और मिठाई अर्पित करें।
- पूजा में तुलसी दल का उपयोग जरूर करें।
- देवी ललिता की आरती और तीन बार परिक्रमा करें।
- इसके बाद 'ॐ ह्रीं ललितायै नमः' मंत्र का जाप करें।
- इसके बाद आरती का आचमन कर आसन को प्रणाम कर प्रसाद ग्रहण करें।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   29 Aug 2025 4:16 PM IST













