बहुला चतुर्थी व्रत: संतान और ऐश्वर्य की प्राप्ति के लिए करें गाय माता की पूजा

बहुला चतुर्थी व्रत: संतान और ऐश्वर्य की प्राप्ति के लिए करें गाय माता की पूजा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। ज्योतिष पंचाग के अनुसार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी बहुला चौथ या बहुला चतुर्थी कहलाती है। जो इस बार 30 अगस्त 2018 को है। हमारी सनातन संस्कृति का यह उद्देश रहा है की प्राणियों में सद्भाव रहे और विश्व का कल्याण हो। हमारी संस्कृति में सभी जीव-जंतुओं के महत्व को स्वीकार किया है। धार्मिक रूप से यह बहुला चतुर्थी गाय माता के पूजन का पर्व है। जिस प्रकार गाय माता दूध पिलाकर पोषित करती हैं उसी समर्पण की भावना से हम सभी को गाय को सम्मान देकर पूजना चाहिए। 

बहुला चतुर्थी पूजन संतान प्रदान करने वाला तथा ऐश्वर्य को बढ़ाने वाला है। हिन्दू धर्म शास्त्रों में ऐसा वर्णित है कि जीवन में माता से भी बढ़कर गौ माता को स्थान दिया गया है। माना जाता है कि बहुला चतुर्थी के दिन भगवान श्री कृष्ण शेर बनकर बहुला नामक गाय की परीक्षा लेते हैं। इसलिए इस दिन गाय माता की पूजा की जाती है। मिट्टी की गाय, शेर और बछड़ा बनाकर इनकी पूजा की जाती है।

Created On :   29 Aug 2018 9:44 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story