Masik Durgashtami: आषाढ़ माह की दुर्गाष्टमी 2 या 3 जुलाई को? जानिए सही तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

आषाढ़ माह की दुर्गाष्टमी 2 या 3 जुलाई को? जानिए सही तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
  • माता रानी की विशेष पूजा नवरात्रि के दौरान होती है
  • हर माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को व्रत रखा जाता है
  • इस महीने अष्टमी तिथि का व्रत 03 जुलाई को रखा जाएगा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सनातन धर्म में मां दुर्गा की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है। वहीं माता रानी की विशेष पूजा नवरात्रि में के दौरान की जाती है। इसके अलावा शास्त्रों कुछ ऐसी खास तिथियों का में भी माता की पूजा का महत्व बताया गया है। इनमें मासिक दुर्गाष्टमी (Masik Durgashtami) शामिल है। हर महीने की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत रखा जाता है और पूरे विधि विधान से माता की आराधना की जाती है।

फिलहाल, आषाढ़ मास चल रहा है और इस महीने में अष्टमी तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति भी बन रही है। कुछ लोग 02 जुलाई तो कुछ लोग 03 जुलाई को अष्टमी मान रहे हैं। हालांकि, ज्योतिषियों ने इसका समाधान कर दिया है। आइए जानते हैं सही तिथि, मुहूर्त और पूजन विधि...

तिथि कब से कब तक

अष्टमी तिथि का आरंभ: 02 जुलाई 2025, बुधवार की रात 10 बजे से

अष्टमी तिथि का समापन: 03 जुलाई 2025, गुरुवार की रात 11 बजकर 30 मिनट पर

कब रखा जाएगा व्रत: उदया तिथि के अनुसार अष्टमी तिथि 03 जुलाई को मानी गई है

पूजन विधि

- इस दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर साफ वस्त्र धारण करें।

- इसके बाद घर के पूजा स्थल की सफाई कर गंगाजल छिड़क कर शुद्ध करें।

- सूर्य निकलने पर अर्ध्य देकर व्रत का संकल्प लें।

- पूजा के दौरान एक चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर मां दुर्गा की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें।

- जल से भरा कलश रखें और उसके ऊपर एक नारियल रखें।

- कुमकुम, हल्दी, लाल रंग के फूल, चुनरी, नारियल, फल और सोलह श्रृंगार मां को अर्पित करें।

पूजा के दौरान इस मंत्र का जाप करें

ॐ दुं दुर्गायै नमः

या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   1 July 2025 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story