रविवार को करें ये उपाय, जीवन से समस्याएं होंगी खत्म आएगी खुशहाली

Do These solutions on Sunday, Problems with your life will end
रविवार को करें ये उपाय, जीवन से समस्याएं होंगी खत्म आएगी खुशहाली
रविवार को करें ये उपाय, जीवन से समस्याएं होंगी खत्म आएगी खुशहाली

डिजिटल डेस्क। सभी खुशहाल जीवन चाहते हैं और अपने घर में सुख -शांति बनी रहे इसके लिए कोशिशें भी करते हैं। बावजूद इसके जीवन में अचानक से कई बार परेशानियां आना शुरु होती हैं और ये निरंतर बनी रहती हैं। इनसे निपटने की व्यक्ति निरंतर कोशिश करता है, लेकिन कोई फायदा नहीं होता। यदि आपके साथ भी कोई ऐसी ही समस्या है तो रविवार के दिन कुछ उपायों को करने से आप अपने जीवन में फिर से खुशहाली पा सकते हैं। क्या हैं वे उपाय, आइए जानते हैं...

ज्योतिषचार्यों के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य अशुभ स्थिति में हो तो रविवार को सूर्य के लिए विशेष उपाय करना चाहिए। रविवार के दिन फलाहार व्रत रहें। सिर्फ एक ही समय फलाहार खाएं। रविवार के दिन प्रात: नित्यकर्म के बाद स्नान कर भगवान सूर्य भगवान को एक ताबें के लोटे में जल, चावल, फूल डालकर अर्ध्य करें।  

उपाय-
- रविवार को व्रत करें और एक समय का भोजन करें, ध्यान रहे भोजन में नमक का उपयोग ना करें। 
- रविवार के दिन सुबह एक पात्र में जल लेकर उसमें कुमकुम डालकर बरगद के वृक्ष पर चढ़ाएं।
- इस दिन सुबह घर से निकलने से पहले घर के सभी सदस्य अपने माथे पर चन्दन तिलक लगाएं।
- सुबह घर से किसी काम के लिए निकलने से पहले गाय को रोटी दें। 
- यदि समय है और संभव हो तो रविवार के दिन गाय की पूजा करें। 
- रविवार के दिन मछलियों को आटे की गोली बनाकर खिलाएं।
- चींटियों को खोपरे व शक्कर का बूरा मिलाकर खिलाएं।
- शुद्ध कस्तूरी को चमकीले पीले कपड़े में लपेटकर रविवार के दिन अपनी तिजोरी में रखें।

इन उपयों से भी करें सूर्यदेव को खुश
- रविवार के दिन सुर्यदेव को जल अवश्य चढ़ाऐं तथा सुर्य उपासना करें।
- रविवार के दिन गरीब, असहाय, रोगी व किन्नरों की सहायता अवश्य करें। 
- इस दिन बरगद(बड़) के पत्ते पर हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें।
- इस दिन धन संबंधी कार्य न करें, इससे घर में दरिद्रता आती है।
- इस दिन काली हल्दी की एक गांठ शुभ मुहूर्त में प्राप्त कर अपने घर में, 
- व्यवसायी अपने कैश बॉक्स में तथा व्यापारी अपने गल्ले में रखें, कार्य में सफलता मिलेगी।
- रविवार को आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें।

Created On :   1 Jun 2019 9:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story