पितृपक्ष श्राद्ध आरंभ, जानें श्राद्ध की सभी तिथियां

पितृपक्ष श्राद्ध आरंभ, जानें श्राद्ध की सभी तिथियां
पितृपक्ष श्राद्ध आरंभ, जानें श्राद्ध की सभी तिथियां
श्राद्ध 2021 पितृपक्ष श्राद्ध आरंभ, जानें श्राद्ध की सभी तिथियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से पितृ पक्ष की शुरुआत हो जाती है। यह आश्विन कृष्ण अमावस्या तक सोलह दिनों तक रहता है। इस वर्ष पितृ पक्ष श्राद्ध 20 सितंबर, सोमवार से प्रारंभ हो चुका है, जो 06 अक्टूबर, बुधवार तक चलेगा। माना जाता है कि पितृ पक्ष के दौरान अगर किसी की कुंडली में पितृ दोष है तो कुछ उपायों को अपनाकर उन्हें दूर किया जा सकता है। पितृ पक्ष में पितरों का श्राद्ध और तर्पण किया जाता है। 

इस पक्ष में विधि- विधान से पितर संबंधित कार्य करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है और पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पितरों का श्राद्ध और पिंडदान करने तथा ब्राह्मणों को भोजन कराने के परिणाम स्वरूप कुल और वंश का विकास होता है। परिवार के सदस्यों को लगे रोग और कष्टों दूर होते हैं। आइए जानते हैं पितृ पक्ष श्राद्ध- विधि और सभी तिथियों के बारे में...

सद्गुरु ने बताई शिव और पार्वती के विवाह की अनोखी कहानी

पितृपक्ष श्राद्ध तिथियां 2021

तिथि

दिनांक

दिन

पूर्णिमा श्राद्ध

20 सितंबर

सोमवार

प्रतिपदा श्राद्ध

21 सितंबर

मंगलवार

द्वितीया श्राद्ध

22 सितंबर

 बुधवार

तृतीया श्राद्ध 

23 सितंबर 

गुरुवार

चतुर्थी श्राद्ध

24 सितंबर

शुक्रवार

पंचमी श्राद्ध 

25 सितंबर

शनिवार

षष्ठी श्राद्ध   

27 सितंबर

रविवार

सप्तमी श्राद्ध

28 सितंबर

सोमवार

अष्टमी श्राद्ध

29 सितंबर

मंगलवार

नवमी श्राद्ध

30 सितंबर

बुधवार

दशमी श्राद्ध

01 अक्टूबर

गुरुवार

एकादशी श्राद्ध

02 अक्टूबर

शुक्रवार

द्वादशी श्राद्ध 

03 अक्टूबर

शनिवार

त्रयोदशी श्राद्ध

04 अक्टूबर

सोमवार

चतुर्दशी श्राद्ध

05 अक्टूबर

मंगलवार

अमावस्या श्राद्ध

06 अक्टूबर

बुधवार

Created On :   20 Sep 2021 2:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story