नर्मदा जयंती और महाशिवरात्रि के आयोजनों में तटों पर न फैले प्रदूषण

Pollution did not spread on the banks of Narmada Jayanti and Mahashivratri
नर्मदा जयंती और महाशिवरात्रि के आयोजनों में तटों पर न फैले प्रदूषण
नर्मदा जयंती और महाशिवरात्रि के आयोजनों में तटों पर न फैले प्रदूषण

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नागरिक उपभोक्ता मंच ने नर्मदा जयंती और महाशिवरात्रि पर प्रदूषण मुक्त आयोजन करने की माँग की है। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को नोटिस दिया है। नोटिस में कहा गया है कि एनजीटी के आदेशों का पालन नहीं करने पर एनजीटी में याचिका दायर की जाएगी। मंच के डॉ. पीजी नाजपांडे और रजत भार्गव की ओर से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि एनजीटी ने 14 जनवरी 2015 को निर्देश जारी कर कहा है कि नर्मदा तटों पर मकर संक्रांति, नर्मदा जयंती और महाशिवरात्रि के आयोजनों को प्रदूषण मुक्त किया जाए। नर्मदा जयंती और महाशिवरात्रि पर नर्मदा तट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूजन-पाठ करते हैं। पूजन सामग्री नदी में विसर्जित की जाती है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में पॉलीथिन का भी उपयोग किया जाता है। ऐसे में नगर निगम आयुक्त और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को प्रदूषण मुक्त आयोजन सुनिश्चित करना चाहिए। 
रियल टाइम वाटर क्वॉलिटी मॉनीटरिंग हो 
नोटिस में कहा गया है कि ग्वारीघाट को तीर्थ क्षेत्र घोषित किया गया है। यहाँ पर रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। ग्वारीघाट को प्रदूषण मुक्त करने के लिए यहाँ पर रियल टाइम वाटर क्वॉलिटी मॉनीटरिंग स्टेशन स्थापित करने की माँग की गई है।

Created On :   5 Feb 2021 9:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story