धूप, दीप, घी, अबीर, गुलाल, अष्टगंध, भष्म, जनेऊ, कलावा (मोली), सफेद पुष्प, सफेद फूलों की माला, सफ़ेद आंकड़े का फूल, धतूरे का फूल, सफेद मिठाइयां, सफेद चंदन, सफेद वस्त्र, जल से भरा हुआ कलश, कपूर, दूध, दही, पंचामृत, आरती के लिए थाली, बेल-पत्र, समिपत्र, धतुरा, भांग, हवन सामग्री, ऋतू फल, आम की लकड़ी।
- Dainik Bhaskar Hindi
- Dharm
- Shukra pradosh date time vrat katha puja vidhi and its significance
दैनिक भास्कर हिंदी: शुक्र प्रदोष व्रत विशेष: जानिए शुक्र प्रदोष व्रत की कथा एवं पूजा विधि
डिजिटल डेस्क, भोपाल। धर्म ग्रंथों के अनुसार प्रदोष व्रत करने से भगवान शंकर अति प्रसन्न होते हैं तथा भक्त की हर मनोकामना पूरी करते हैं। शुक्रवार के दिन जो प्रदोष पड़ता है वो शुक्र प्रदोष या भुगुवारा प्रदोष व्रत कहलाता है। जो इस बार 7 सितंबर 2018 को पड़ रहा है। इस व्रत को करने से जीवन से नकारात्मकता समाप्त होती है और सफलता मिलती है


- शुक्रवार प्रदोष व्रत के दिन जातक को प्रात:काल उठकर नित्यकर्म से निवृत होकर स्नान कर शिव जी का पूजन करना चाहिए।
- पूरे दिन मन ही मन 'ऊँ नम: शिवाय' का जप करें और पूरे दिन निराहार रहें।
- इस दिन प्रदोष काल में यानी सूर्यास्त से तीन घड़ी पूर्व, शिव जी का पूजन करें।
- शुक्र प्रदोष व्रत की पूजा शाम 4:30 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे के बीच की जाती है।
- जातक शाम को पुन: स्नान कर स्वच्छ श्वेत वस्त्र धारण कर पूजा स्थल को शुद्ध कर लें।
- जातक चाहे तो शिव मंदिर में भी जाकर पूजा कर सकते हैं।
- पूजन सामग्री एकत्रित कर कलश अथवा लोटे में शुद्ध जल भर लें।
- कुश के आसन पर बैठकर शिव जी की पूजा पूर्ण विधि-विधान से करें।
- 'ऊँ नम: शिवाय' कहते हुए शिव जी को पतली धार से जल अर्पित करें।
- इसके बाद अपने दोनों हाथ जोड़कर शिव जी का ध्यान करें।
- शुक्र प्रदोष व्रत की कथा सुनें अथवा सुनाएं।
- कथा समाप्ति के बाद हवन सामग्री मिलाकर 11, 21, 51 या 108 बार 'ऊँ ह्रीं क्लीं नम: शिवाय स्वाहा' मंत्र से आहुति दें।
- शिव जी की आरती कर सभी भक्त जनों को आरती दें।
- इसके बाद व्रत का पारण करें याद रहे कि भोजन में केवल मीठी फलाहारी सामग्रियों का ही उपयोग करें।

एक बार प्राचीनकाल की बात है, एक नगर में तीन अभिन्न मित्र रहते थे जिसमें से एक राजकुमार था। दूसरा ब्राह्मण कुमार था और तीसरा धनिक पुत्र था। राजकुमार व ब्राह्मण कुमार का विवाह हो चुका था,और धनिक पुत्र का भी विवाह हो गया था, किन्तु गौना होना शेष था।
एक दिन तीनों मित्र स्त्रियों पर चर्चा कर रहे थे। ब्राह्मण कुमार ने स्त्रियों की प्रशंसा करते हुए कहा- 'नारीहीन घर भूतों का डेरा होता है।' धनिक पुत्र ने यह जैसे ही सुना तो उसने तुरन्त ही अपनी पत्नी को लाने का निश्चय कर लिया। माता-पिता ने उसे समझाया कि अभी शुक्र देवता अस्त हैं। ऐसे में बहू-बेटियों को उनके घर से विदा करवा लाना शुभ नहीं होता। किन्तु धनिक पुत्र नहीं माना और अपने ससुराल जा पहुंचा। ससुराल में भी उसे रोकने का बहुत प्रयास किया गया किन्तु उसने तो जिद पकड़ रखी थी की वो आज पत्नी को ले जाकर ही मानेगा। उसके सास-ससुर ने विवश होकर अपनी कन्या की विदाई कर दी।
ससुराल से विदा होकर पति-पत्नी नगर से बाहर निकले ही थे कि उनकी बैलगाड़ी का पहिया अलग हो गया और एक बैल की टांग टूट गई। दोनों को बहुत सारी चोटें भी आईं फिर भी वे आगे बढ़ते रहे। कुछ दूर जाने पर उनकी भेंट डाकुओं से हो गई। डाकू उनका सारा धन-धान्य लूट ले गए। दोनों जन रोते-पीटते जैसे तैसे अपने घर पहुंचे। घर पहुंचते ही धनिक पुत्र को सांप ने डस लिया। उसके पिता ने वैद्य को बुलवाया। वैद्य ने निरीक्षण परिक्षण करने के बाद घोषणा की कि धनिक पुत्र अब तीन दिन में मर जाएगा।
जब ब्राह्मण कुमार को यह समाचार मिला तो वह तुरन्त आया। उसने माता-पिता को शुक्र प्रदोष व्रत करने का परामर्श दिया और कहा कि 'इसे अभी पत्नी सहित वापस ससुराल भेज दें। यह सारी बाधाएं इसलिए आई हैं क्योंकि आपका पुत्र शुक्रास्त में पत्नी को विदा करा लाया है। यदि यह वहां पहुंच जाएगा तो बच जाएगा।' धनिक को ब्राह्मण कुमार की बात ठीक लगी। उसने वही किया जैसा ब्राह्मण कुमार ने कहा था। ससुराल पहुंचते ही धनिक कुमार ठीक होने लग गया और ख़ुशी-ख़ुशी फिर शुक्र उदय के बाद वह अपनी पत्नी को लाकर रहने लगा। माना जाता है कि शुक्र प्रदोष को करने से सभी घोर से घोर कष्ट टल जाते हैं।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: गणेश उत्सव विशेष: वेदव्यास बोलते गए और एकदंत ने शब्दशः लिखी महाभारत
दैनिक भास्कर हिंदी: सार्वजनिक गणेश मंडलों को अब CCTNS प्रणाली से जोड़ा जाएगा
दैनिक भास्कर हिंदी: गणेश चतुर्थी पर न देखें चांद, नहीं तो उठाना होगा ये कष्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: बुधवार को भगवान गणेश की इन मंत्रों से करें पूजा, बनेंगे बिगड़े काम
दैनिक भास्कर हिंदी: कैसे करें गणेश यंत्र की स्थापना और क्या हैं इसके लाभ