- Dainik Bhaskar Hindi
- Dharm
- Syed Chand Shah Wali Urs will start tomorrow, Sandal will come out peacefully
दैनिक भास्कर हिंदी: सैयद चांदशाहवली के उर्स का आगाज, शांतिपूर्वक निकलेगा संदल

डिजिटल डेस्क, नागपुर| रेलवे उड़ानपुल के पास संतरा मार्केट स्थित बाबा सैयद चांदशाहवली के उर्स का आगाज होगा। असर की नमाज के बाद मुफ्ती अब्दुल कदीर खान के हस्ते परचम कुशाई की जाएगी। मौलाना शफीकुद्दीन रिजवी कुरआन की तिलावत करेंगे। संदल मगरीब की नमाज के बाद निकाला जाएगा। संदल का नेतृत्व नगरसेवक एड. संजय बालपांडे, जुल्फेकार अहमद भुट्टो, पूर्व नगरसेवक दीपक पटेल, हाजी कामिल अंसारी, सेंट्रल तंजीम कमेटी अध्यक्ष हाजी अब्दुल कदीर करेंगे।
शरई तरीके से शांतिपूर्वक संदल निकाला जाएगा। हम्दे बारीए तआला, नात शरीफ व मनकबत पढ़ते हुए सादगी के साथ दरबार से संदल निकालकर गार्ड लाइन, मोमिनपुरा, मोहम्मदअली सराय, हंसापुरी, गांजाखेत, डागा अस्पताल मार्ग से अग्रसेन चौक, चित्रा टॉकीज चौक, गंजीपेठ, बजरीया, संतरा मार्केट का भ्रमण करता हुआ वापस दरबार लौटेगा। ढोल, धुमाल, बैंड तथा किसी भी तरह का शोरशराबा नहीं रहेगा। दरबार में बगैर कुरआनी आयात लिखी सादी चादर चढ़ाई जाएगी।
फातेहाख्वानी होगी। वतन और वतन की अवाम की खुशहाली, अमन-चैन और सलामती के लिए दुआ मांगी जाएगी। 26 अक्टूबर को असर की नमाज क बाद कुल शरीफ की फातेहा से समापन किया जाएगा। मगरीब की नमाज के बाद नियाज का आयोजन किया जाएगा। सफलतार्थ हाजी मोहम्मद अल्ताफ, समाजसेवक इकराम अंसारी, जमिल कुरैशी, बबलू सेठ, शेख महमूद, सैयद शाकीर, अली बाबा, ताज मोहम्मद तथा संतरा मार्केट, कलमना मार्केट के सभी धर्म के व्यापारी सहयोग कर रहे हैं।
महिला रोग व नेत्ररोग जांच शिविर
वार्षिक स्वास्थ्य सेवा सप्ताह के अंतर्गत श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर में महिला रोग एवं नेत्र रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया। शिवर का बड़ी संख्या में रोगियों ने लाभ उठाया। महिला रोग निदान शिविर में बहनों की हड्डी की कमजोर की जांच बीएमडी मशीन से डॉ. लक्ष्मी श्रीखंडे ने की। बहनों में खून की कमी व अन्य जांच पोद्दार धर्मार्थ दवाखाना की डॉ. प्रेरणा मुरारका ने की। दोनों जांचों के पश्चात रोगियों को परामर्श एवं मुक्त दवा दी गई। शिविर में 300 रोगियों की आंख की जांच मुफ्त कर दवा दी गई। 75 रोगियों का नि:शुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा। जरूरतमंद रोगियों को चश्मे के नंबर दिए। 175 रोगियों को मुफ्त चश्मे वितरित किए जाएंगे।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।