Bada Mangal: शनि जयंती और बड़ा मंगल का बन रहा है संयोग, भूलकर भी ना करें ये गलतियां

शनि जयंती और बड़ा मंगल का बन रहा है संयोग, भूलकर भी ना करें ये गलतियां
  • बड़ा मंगलवार पर शनि जयंती मनाई जाएगी
  • बड़ा मंगल पर हनुमान जी की पूजा होती है
  • इस दिन हनुमान जी के मंदिर में भीड़ होती है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हर साल ज्येष्ठ माह की अमावस्या ​तिथि को शनि जयंती (Shani Jayanti) मनाई जाती है, जो कि इस बार 27 मई 2025 मंगलवार के दिन है। वहीं ज्येष्ठ माह में आने वाले सभी मंगलवार को 'बड़ा मंगल' के नाम से जाना जाता है और इस दिन हनुमान जी के मंदिर में भक्तों का तांता लगता है। ऐसे में इस वर्ष शनि जयंती और बड़ा मंगल का दुर्लभ संयोग बन रहा है। इस दिन व्रत रखने के साथ ही विधि विधान से पूजा अर्चना करना चाहिए। लेकिन कुछ बातों का ध्यान भी खास तौर पर रखना चाहिए। आइए जानते हैं इनके बारे में...

इन बातों का रखें ध्यान

बड़ा मंगल और शनि जयंती के इस शुभ दिन आप किसी का अहित करने से बचें। आप बिना वजह क्रोध करने, किसी कि प्रति मन में बुरे भाव लाने से बचें। आप इस दिन किसी को अपशब्द ना बोलें।

बड़ा मंगल के दिन तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए। इस खास दिन मांस मदिरा का सेवन करना बिल्कुल मना है। ऐसे में आपको भूल कर भी इन चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए।

इस दिन आप भूल से भी किसी प्रकार के अशुभ कार्य ना करें। इस दिन आपको दक्षिण दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए। साथ ही बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए और भूल से भी किसी का दिल नहीं दुखाना चाहिए।

बड़ा मंगल पर क्या करें?

इस दिन आपको भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी की विधिविधान से पूजन करना चाहिए।

इस दिन हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग लगाएं।

माना जाता है कि, हनुमान जी को बूंदी, और लड्डू भी हनुमान जी को पसंद है, आप इस चीज का प्रसाद भी अर्पित कर सकते हैं।

इस दिन हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें।

पूजा के दौरान भगवान राम और हनुमान जी से जुड़े मंत्रों का जप करें।

इस दिन दान करें और भूखों को भोजन कराएं।

पूजा मंत्र

ॐ हनु हनुमते नमः।।

ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमित विक्रमाय प्रकटपराक्रमाय

महाबलाय सूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।।

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष, वास्तुशास्त्री) की सलाह जरूर लें।

Created On :   26 May 2025 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story