पैराबोलिक रोलर साइकिल से घर बैठे ही तय कर लिया 800 किलोमीटर का सफर

Health : With help of Paralympic roller cycle covers 800 km journey from home
पैराबोलिक रोलर साइकिल से घर बैठे ही तय कर लिया 800 किलोमीटर का सफर
पैराबोलिक रोलर साइकिल से घर बैठे ही तय कर लिया 800 किलोमीटर का सफर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी के एक युवक ने पैराबोलिक रोलर होम साइकिल से घर बैठे ही तय कर लिया 800 किलोमीटर का सफर। मानेवाड़ा निवासी सुधीर चौधरी ने 22 मार्च से पैराबोलिक रोलर होम साइकिल से साइकलिंग करना शुरू किया। अभी तक 800 किलोमीटर साइकलिंग कर चुके हैं। जब तक लॉक डाउन चलेगा इसी तरह साइकलिंग करेंगे। प्रतिदिन 50 किलोमीटर साइकलिंग का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने का सबसे अच्छा तरीका है,घर के अंदर रहना। जब जरूरी हो, तभी घर से बाहर निकलें। बाहर निकलने पर मास्क लगाकर निकले और अपने हाथ बार-बार क्लीन करते रहना जरूरी है। जिसको अपनी सेहत की चिंता है,वे घर पर रहकर भी एक्सरसाइज करता है। एक्सरसाइज करने के लिए घर से बाहर निकलना जरूरी नहीं है। घर रहकर ही एक्सरसाइज की जा सकती है। कोरोना महामारी पर विजय हासिल करना जरूरी है

Created On :   13 April 2020 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story