CA DAY: जानिए, चार्टेड अकाउंटेंट बनने की पूरी प्रक्रिया, क्या हैं एलिजिबिलिटी और कोर्स ?

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। 1 जुलाई को हर साल की तरह इस साल भी चार्टेड अकाउंटेंट डे और डॉक्टर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस खास मौके पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डॉक्टरों और चार्टेड अकाउंटेंटों को डॉक्टर्स डे और चार्टेड एकाउंटेंट्स दिवस की बधाई दी। आज हम आपको बताएंगे, चार्टेड अकाउंटेंट बनने की पूरी प्रोसेस। साथ ही आपके पास कौन सी एलिजिबिलिटी होनी चाहिए और कौन सा कोर्स करना आपके लिए जरुरी है।
बता दें कि, डॉक्टरों को सलाम करते हुए नड्डा ने ट्वीट किया, डॉक्टर्स डे पर, मैं सभी डॉक्टरों को उनके चौबीसों घंटे प्रयासों के लिए बधाई देता हूं। डॉक्टरों को कोरोना महामारी से लड़ने में उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए हमारा आभार। राष्ट्र आपके व्यावसायिकता और समर्पण की प्रशंसा करता है और सलाम करता है। डॉ बीसी रॉय, एक प्रतिष्ठित चिकित्सक को मेरी श्रद्धांजलि।
चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की प्रक्रिया
पहला स्टेप
- सीए बनने के लिए आपको 3 स्टेप में परीक्षा पास करनी होगी।
- पहला CA Foundation
- दूसरा CA Intermediate
- फाइनल पेपर CA Final Exam
- तीनों परीक्षा पास करने के बाद आप CA बन जाते है।
CA फाउंडेशन कोर्स
- 12वीं पास होने के बाद सीए के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएं।
- रजिस्ट्रेस्शन करने के बाद ये 3 साल के लिए मान्य रहेगा।
- रजिस्ट्रेशन के बाद 4 महीने का समय पढाई के लिए मिलेगा।
- फाउंडेशन कोर्स की हर साल मई और नवम्बर महीने में परीक्षा लगती है |
- सीए फाउंडेशन में 4 पेपर होंगे। 3 घंटे का समय मिलेगा। 100 नंबर का पेपर रहेगा।
- सभी पेपर में कम से कम 40% अंक और सभी पेपर में मिलाकर 50% अंक लाना जरुरी होता है।
चार्टेड एकाउंटेंट कोर्स का दूसरा स्टेप
- सीए इंटरमीडिएट कोर्स
- सीए फाउंडेशन को पास करने के बाद आता है, CA इंटरमीडिएट कोर्स
- आप फाउंडेशन या सीए कोर्स में सीधी भर्ती योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
- इंटरमीडिएट में 8 पेपर 100 नंबर के होते है।
- सभी पेपर में कम से कम 40% अंक और सभी पेपर में कुल मिलाकर 50% अंक लाना जरुरी होता है।
तीसरा और फाइनल कोर्स
- इंटरमीडिएट पास करने के बाद 3 साल की सीए आर्टिकलशिप के लिए आवेदन करना होगा, जिसमें एक प्रेक्टिकल ट्रेनिंग होगा।
- ट्रेनिंग पूरी करने से 6 महीने पहले फ़ाइनल के लिए फॉर्म भर सकते है।
- सीए फाइनल के लिए एक बार रजिस्ट्रेस्शन करवाने के बाद ये 5 साल तक मान्य रहता है, अगर आप 5 साल में इसे पास नहीं कर पाते है तो आपको इसके लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन करवाना होता है।
Created On :   1 July 2021 3:48 PM IST