दिल्ली: डूसू चुनाव की मतगणना से पहले मतगणनता स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, वोट काउंटिंग हुई शुरु

- करीब 52 कॉलेजों में अलग-अलग मतदान केंद्र बनाए गए थे
- वोटों की मतगणना 19 सितंबर को सुबह 9 बजे से शुरू हुई
- दो पालियों में हुआ चुनाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव की मतगणना से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। उत्तरी परिसर स्थित विश्वविद्यालय खेल स्टेडियम में मतगणना केंद्र के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। वोटों की मतगणना 19 सितंबर को सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है।
आपको बता दें बीते दिन हुए दिल्ली में DUSU चुनाव 2025 के लिए करीब 52 कॉलेजों में अलग-अलग मतदान केंद्र बनाए गए थे। चुनाव में लगभग 2.75 लाख छात्र मतदाता हैं, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सभी कॉलेजों और विभागों के छात्र अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
NSUI से DUSU अध्यक्ष पद प्रत्याशी जोसलिन नंदिता चौधरी ने कहा, "छात्रों से बहुत अच्छा समर्थन मिलने की बात कही।उन्होंने महिलाओं की भागीदारी पर जोर देने को भी कहा। चौधरी ने कहा मैं कैंपस में छात्रों की सुरक्षा और हॉस्टल की समस्या पर काम करना चाहती हूं।
पहली पाली का मतदान सुबह साढ़े आठ बजे शुरु हुआ है। वहीं, ईवनिंग इन कॉलेजों के छात्र दोपहर में दूसरी पाली में वोट डालेंगे। यह मतदान शाम 7.30 बजे तक जारी रहेगा। इन चुनावों में कांग्रेस, बीजेपी, आप और लेफ्ट समर्थित छात्र संगठन चुनाव लड़ रहे हैं। छात्रों के ये चुनाव दिल्ली की राजनीति में एक अहम स्थान रखते है।
एबीवीपी ने अध्यक्ष पद पर आर्यन मान को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, उपाध्यक्ष पद पर गोविंद तंवर, सचिव पद पर कुणाल चौधरी और सह सचिव पद पर दीपिका झा एबीवीपी के उम्मीदवार हैं। सभी छात्र संगठन अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। छात्र संगठनों का कहना है कि वे केवल छात्रों के मुद्दों पर फोकस करते हैं और यह चुनाव छात्रों से जुड़े विषयों पर लड़ा जा रहा है।
Created On :   19 Sept 2025 9:33 AM IST













