New Delhi News: वित्त मंत्री ने कहा - आईएफक्यूएम संगोष्ठी 2025 लघु एवं मध्यम उद्यमों को बनाएगी सशक्त

- निवेश, क्षमता विस्तार और अधिक उत्पादन में न हिचकिचाएं उद्योग जगत
- आईएफक्यूएम संगोष्ठी 2025 लघु एवं मध्यम उद्यमों को बनाएगी सशक्त
New Delhi News. केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने उद्योग जगत से निवेश, क्षमता विस्तार और उत्पादन को बढ़ाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कि अगर सरकार उस दिशा में बढ़ रही है, जैसा कि उद्योग जगत चाहता है, तो निवेश, क्षमता विस्तार और अधिक उत्पादन में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए। उन्होंने उद्योग जगत को सरकार के साथ निरंतर संपर्क बनाए रखने और आवश्यक सुधारों के बारे में विचार प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया। यहां आयोजित दूसरे इंडियन फाउन्डेशन फॉर क्वालिटी मैनेजमेंट (आईएफक्यूएम) सिम्पोसियम को सम्बोधित करते हुए वित्त मंत्री ने उद्योग जगत को सक्रिय योगदान के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने उद्योग जगत से आग्रह किया कि एचआर की कमी को दूर करने और युवाओं को नए डिजिटल अवसरों के अनुसार तैयार करने के लिए सरकार के साथ साझेदारी करें।
आईएफक्यूएम सिम्पोसियम 2025 की थीम है ‘क्वालिटी एंड इनोवेशन टू मेक इंडिया ग्लोबली कॉम्पिटेटिव’। टाटा सन्स के चेयरमैन एन. चन्द्र शेखरन ने सभा को सम्बोधित करते हुए विकसित भारत के महत्व पर रोशनी डाली और कहा कि उद्योग जगत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुसार आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान उद्योग जगत के विशेषज्ञों ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार प्रस्तुत किए। इन प्रवक्ताओं में शामिल थे। आईएफक्यूएम के सीईओ और डायरेक्टर सौमित्रा भट्टाचार्य, मदरसन ग्रुप के चेयरमैन विवेक चंद सहगल, चेयरमैन और सह-संस्थापक श्रीकांत पद्मनाभन समेत कई अन्य लोग शामिल रहे।
Created On :   18 Sept 2025 9:56 PM IST