Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिन्दूर' के बाद वायरल हो रहा दीपिका पादुकोण का 'एक चुटकी सिंदूर'.. वाला फेमस डायलॉग, जानें किसने लिखा

- 'ऑपरेशन सिन्दूर' के बाद
- वायरल हो रहा दीपिका पादुकोण का फेमस डायलॉग
- जाने किसने लिखा ये फेमस डायलॉग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए मंगलवार की आधी रात तरीब 1:44 बजे भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया। ऑपरेशन सिंदूर को इंडियन एयर फोर्स की ओर से किया गया। पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया और कम से कम 90 आतंकी मारे गए। जिसके बाद से पूरा देश जोश में है। सोशल मीडिया पर कई सारे मीम वायरल हो रहे हैं। ऐसे में 'एक चुटकी सिंदूर'.. वाला फेमस डायलॉग भी वायरल हो रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये लाइन किसने लिखी है-
किस फिल्म का डायलॉग है ‘एक चुटकी सिंदूर’
बता दें कि ‘एक चुटकी सिंदूर’ डायलॉग फराह खान की फिल्म ओम शांति ओम का है। इस फिल्म को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले गौरी खान ने प्रोड्यूस किया था और ये मूवी साल 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने लीड रोल प्ले किया था वहीं अर्जुन रामपाल ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया था। ओम शांति ओम में श्रेयस तलपड़े और किरण खेर भी अहम रोल में नजर आए थे ये फिल्म काफी पसंद की गई थी और इसके डालॉग्स भी काफी फेमस हुए थे।
Kya aap @deepikapadukone ka ye dialogue complete kar sakte hain?#OmShantiOm #CompleteTheDialogue pic.twitter.com/pnZcSgTWOl
— . (@zeecinema) September 6, 2017
किसने लिखा था ‘एक चुटकी सिंदूर’ डायलॉग
फिल्म के एक सीन में दीपिका अपनी मांग में सिंदूर भरने की एक्टिंग करते हुए हुए कहती हैं, “ एक चुटकी सिन्दूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू...ईश्वर का आशीर्वाद होता है एक चुटकी सिन्दूर, सुहागन के सिर का ताज होता है एक चुटकी सिन्दूर...हर औरत का ख्वाब होता है एक चुटकी सिन्दूर...” बता दें कि "ओम शांति ओम" फिल्म के डायलॉग मयूर पुरी ने लिखे थे इसके अलावा, फिल्म की कहानी और पटकथा फराह खान और मुश्ताक शेख ने भी लिखी थी। फिल्म से मयूर पुरी के फेमस डायलॉग में से "पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त" और "एक चुटकी सिंदूर" हैं। अब पाकिस्तान पर भारत के ऑपरेशन सिन्दूर के बाद ये डायलॉग एक बार फिर ताजा हो गया है और इस पर मीम भी बन रहे हैं।
Created On :   7 May 2025 5:11 PM IST