अपकमिंग फिल्म: झरने के नीचे इस एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते दिखे अक्षय कुमार, इस फिल्म के लिए कर रहे हैं शूटिंग

झरने के नीचे इस एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते दिखे अक्षय कुमार, इस फिल्म के लिए कर रहे हैं शूटिंग
  • झरने के नीचे इस एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते दिखे अक्षय कुमार
  • इस फिल्म के लिए कर रहे हैं शूटिंग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार हाल ही में फिल्म 'केसरी 2' रिलीज हुई थी। और वे इस समय हाउसफुल 5 को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को लेकर नए नए अपडेट सामने आ रहे हैं। इसी बीच अक्षय ने अपनी आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' के बारे में एक बीटीएस क्लिप शेयर कर जानकारी दी है। इसमें एक्टर का रोमांटिक अंदाज भी नजर आ रहा हैं। साथ ही वह किसी शानदार एक्ट्रेस के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का भी फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।

अक्षय कुमार ने झरने वाली क्लिप की शेयर

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें वो किसी गाने की शूटिंग करते दिख रहे हैं। शेयर किए गए बिहाइंड द सीन वीडियो में एक्टर झरने के नीचे राउंड कैप लगाए नजर आ रहे हैं। वहीं, उन्होंने ग्रीन कलर की शर्ट के साथ लाइट ब्राउन कलर की पैंट भी पहन रखी है। इसके अलावा उनके साथ वामिका गब्बी भी नजर आ रही हैं, जो स्काई ब्लू कलर की साड़ी पहने दिख रहे हैं। यह वीडियो अक्षय कुमार की आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' का है, जो अगले साल रिलीज होने वाली है।

उन्होंने लिखा, 'भूत बंगला फिल्म की शूटिंग पूरी हुई। यह प्रियदर्शन सर के साथ मेरा सातवां पागलपन भरा रोमांच था, कभी ना रुकने वाली एकता कपूर के साथ मेरा दूसरा आउटिंग। साथ ही हमेशा हैरान करने वाली वामिका गब्बी के साथ मेरी पहली, लेकिन उम्मीद है कि यह जादुई यात्रा आखिरी नहीं होगी। पागलपन और शानदार यादों के लिए आभारी हूं।’

फिल्म कास्ट

'भूत बंगला' का डायरेक्शन प्रियर्दशन ने कर रहे हैं। वहीं, इस फिल्म को बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले शोभा कपूर और एकता आर कपूर द्वारा निर्मित किया जा रहा है। इस फिल्म में अक्षय कुुमार के अलावा वामिका गब्बी, असरानी, जिशु सेनगुप्ता, परेश रावल, राजपाल यादव और तब्बू कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। यह फिल्म अगले साल 2 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Created On :   18 May 2025 4:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story