फिल्म कलेक्शन: 'सैयारा' के तूफान के बीच पवन कल्याण-बॉबी देओल की फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' ने पहले दिन मचाया गदर, कर डाली बंपर कमाई

सैयारा के तूफान के बीच पवन कल्याण-बॉबी देओल की फिल्म हरि हर वीरा मल्लू ने पहले दिन मचाया गदर, कर डाली बंपर कमाई
  • 'सैयारा' के तूफान के बीच 'हरि हर वीरा मल्लू' ने पहले दिन मचाया गदर
  • पहले दिन बनी पवन कल्याण की सबसे बड़ी ओपनर
  • तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी अहान पांडे-अनीत पड्डा स्टारर सैयारा बॉक्स ऑफिस धमाल मचा रही है। इसी बीच एक्टर और आंध्र प्रदेश के वर्तमान उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण और बॉबी देओल की मच अवेटेड फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' भी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ऐसे में इन दोनों फिल्मों के बीच क्लैश देखने को मिल रहा है। लेकिन रिलीज के पहले दिन फिल्म ने सैयारा को को पछाड़ कर शानदार कमाई की है। 'हरि हर वीरा मल्लू' ने दमदार ओपनिंग की है। तो चलिए जानते हैं पवन कल्याण और बॉबी देओल की फिल्म ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया है-

'हरि हर वीरा मल्लू' कलेक्शन डे 1

कृष जगरलामुदी और ए एम ज्योति कृष्णा के डायरेक्शन में बनी एक्शन-एडवेंचर फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' ने अपनी धमाकेदार शुरुआत कर ली है और इसी के साथ ये फिल्म पवन कल्याण के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म भी बन गई है। इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्ढा की फिल्म सैयारा के फर्स्ट डे कलेक्श को भी मात दे दी है। फिल्म ने पहले दिन भारत में फिल्म ने 31.50 करोड़ की कमाई की है। प्रीमियर शो से इसने 12.7 करोड़ की कमाई की थी। इसी के साथ 'हरि हर वीरा मल्लू' की कुल कमाई 44.20 करोड़ रुपये हो गई है।

बनी पवन कल्याण की बेस्ट ओपनर

'हरि हर वीरा 44.20 करोड़ के कलेक्शन के साथ पवन कल्याण के करियर की बेस्ट ओपनर बन गई है। पवन कल्याण की रिलीज के पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ये फिल्में हैं

हरि हर वीरा मल्लू - 44.20 करोड़

वकील साब - 40.10 करोड़

भीमला नायक - 37.15 करोड़

भाई - 30.5 करोड़

Created On :   25 July 2025 1:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story