कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025: कान्स में रेड कार्पेट पर अनुपम खेर और छाया कदम ने बिखेरा जलवा, फैंस को दिया फ्लाइंग किस, तस्वीरें वायरल

कान्स में रेड कार्पेट पर अनुपम खेर और छाया कदम ने बिखेरा जलवा, फैंस को दिया फ्लाइंग किस, तस्वीरें वायरल
  • कान्स में रेड कार्पेट पर अनुपम खेर और छाया कदम ने बिखेरा जलवा
  • फैंस को दिया फ्लाइंग किस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 इवेंट इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरूआत 13 मई से हो चुकी है। और तमामा सितारें इस इवेंट में शामिल होने के लिए शानदार लुक में पहुंच रहे हैं। अब तक उर्वशी रौतेला और नितांशी गोयल कान्स के रेड कार्पेट पर नजर आई हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल में हर साल पूरी दुनियाभर से कुछ चयनित हुई फिल्म और डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की जाती है और बेस्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री और कलाकारों को सम्मानित किया जाता है। इसे हर साल फ्रांस के कान्स शहर में ऑर्गनाइज किया जाता है। अब बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और 'लापता लेडीज' फेम छाया कदम ने भी कान्स में शिरकत की है जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

अनुपम खेर ने फैंस को दिया फ्लाइंग किस

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने 16 मई की बिल्कुल सुबह अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अभिनेता ब्लैक कलर के सूट संग बो टाई पहने नजर आ रहे हैं। एक्टर ने ये तस्वीरें कान्स फिल्म फेस्टिवल से शेयर की हैं। अभिनेता सीढ़ियों पर खड़े होकर अपने फैंस का को फ्लाइंग किस देते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही अभिनेता ने कैप्शन में लाल दिल वाला इमोजी लगाते हुए लिखा कि कान्स फिल्म फेस्टिवल रेड कार्पेट। वहीं उन्होंने खुद के निर्देशन में बन रही फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को भी हैशटैग में मेंशन किया है।

छाया कदम ने साड़ी में बिखेरा जलवा

मराठी और हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस छाया कदम भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने पहुंची। समारोह की तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस रेड और पिंक कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं और ब्लैक कलर का गॉगल भी लगाए हुए नजर आ रही हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि 2025 कान्स में ये उनका पहला दिन है, पिछले साल भी वह इस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा थीं। उन्होंने कहा कि यहां आकर उन्हें परिवार की तरह लगता है, जिसका विस्तार हो रहा है। छाया कदम को 'लापता लेडीज', 'सैराट' और 'झुंड' जैसी फिल्मों से जाना जाता है।

Created On :   16 May 2025 11:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story