कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025: ब्लू स्टोन से सजे गाउन को पहन आलिया भट्ट ने लूट ली लाइम लाइट, न्यूड शिआपरेली ड्रेस में भी लगी सुंदर, तस्वीरें वायरल

- ब्लू स्टोन से सजे गाउन को पहन आलिया भट्ट ने लूट ली लाइम लाइट
- न्यूड शिआपरेली ड्रेस में भी लगी सुंदर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कान्स फिल्म फेस्टिवल में हर साल पूरी दुनियाभर से कुछ चयनित हुई फिल्म और डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की जाती है और बेस्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री और कलाकारों को सम्मानित किया जाता है। ऐसे में इस समय 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 इवेंट इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। शुरुआत से अब तक इस साल बॉलीवुड के कई सितारें कान्स में शिरकत कर चुके हैं। वहीं बीते दिन बॉलीवुड की नंबर बन एक्ट्रेस आलिया ने भी शानदार लुक में कान्स में शिरकत की जहां उने लुक ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खीचां। एक्ट्रेस के दो लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।
रिया कपूर ने स्टाइल किया लुक
अपने दूसरे लुक में आलिया नीले रंग की ज्वेलरी से सजे जेम स्टडेड अरमानी प्रिवी गाउन में नजर आईं। आलिया के इस लुक को रिया कपूर ने स्टाइल किया था। आउटफिट आलिया भट्ट को काफी स्लीक लुक दे रहा था। गाउन के ऊपरी भाग में ब्लू कलर के जेमस्टोन लगाए गए हैं और बाकी के गाउन को छोटे-छोटे चमकदार स्टोन्स से सजाया गया है।
आलिया भट्ट ने इस ब्यूटिफुल गाउन के साथ मैचिंग कलर के ब्लूस्टोन इयर रिंग्स पहने थे। इसके साथ ही आलिया ने मैचिंग हेडपीस पहना था और एक डायमंड रिंग भी पहनी थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने नो मेकअप लुक रखा था, जिसमें उन्होंने न तो कोई बोल्ड लिपस्टिक लगाई और न ही हाई कलर टोन लिया।
आइवरी-न्यूड शिआपरेली ड्रेस में आलिया ने किया कान्स में डेब्यू
इससे पहले आलिया भट्ट ने आइवरी-न्यूड शिआपरेली ड्रेस में कान की रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू किया। पीच कलर के फ्लोरल डिजाइन गाउन में आलिया बेहद खूबसूरत नजर आईं। कान्स में अपने डेब्यू के लिए आलिया ने इटैलियन डिजाइनर एल्सा शिआपरेली के डिजाइन किए गए गाउन को पहना था। जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है।
Created On :   24 May 2025 3:40 PM IST