कान्स फिल्म फेस्टिवल का समापन: खाली हाथ लौटा भारत ‘होमबाउंड’ और 'तन्वी द ग्रेट' ने किया निराश, यहां देखें विनर्स की लिस्ट

खाली हाथ लौटा भारत ‘होमबाउंड’ और तन्वी द ग्रेट ने किया निराश, यहां देखें विनर्स की लिस्ट
  • कान्स फिल्म फेस्टिवल का समापन
  • खाली हाथ लौटा भारत ‘होमबाउंड’ और 'तन्वी द ग्रेट' ने किया निराश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कान्स फिल्म फेस्टिवल में हर साल पूरी दुनियाभर से कुछ चयनित हुई फिल्म और डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की जाती है और बेस्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री और कलाकारों को सम्मानित किया जाता है। ऐसे में दुनियाभर के सितारे इस इवेंट में शामिल होते हैं। 13 मई को शुरू हुए इस इवेंट का कल समापन हो गया है। इस समारोह में देश-दुनिया के दिग्गज कलाकारों ने भाग लिया और अपना जलवा बिखेरा। इंडिया की तमामा हस्तियां भी शानदार लुक में पहुंची लेकिन इंडिया की कोई भी फिल्म अवॉर्ड अपने नाम नहीं कर पाई। तो चलिए जानते हैं किस किस को इस इवेंट में अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

खाली हाथ लौटा भारत

कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत की ओर से नीरज घेवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'होमबाउंड' की स्क्रीनिंग के दौरान उसे स्टैडिंग अवेशन मिला था और लगभग नौ मिनट तक लगातार हॉल में तालियां बजी थी। ईशान खट्टर, विशाल जेठिया और जाह्नवी कपूर अभिनीत यह फिल्म अवॉर्ड पाने की होड़ में आगे दिख रही थी, लेकिन फिल्म अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में ही पिछड़ गई और इसे खाली हाथ लौटना पड़ा। इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की 'तन्वी द ग्रेट' से भी भारत को उम्मीदें थीं, लेकिन इसे भी कोई अवॉर्ड नहीं मिला।

इराक ने जीता पहला अवॉर्ड

78वां कान फिल्म फेस्टिवल इराक के लिए काफी खास रहा, क्योंकि उसने अपना पहला पुरस्कार हासिल किया। हसन हादी को उनकी फिल्म ‘प्रेसिडेंट्स केक’ को सर्वश्रेष्ठ डेब्यू फीचर फिल्म के लिए कैमरा डी'ओर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा ईरान के फिल्म निर्माता जफर पनाही को 'इट वॉज जस्ट एन एक्सीडेंट' के लिए पाम डी’ओर पुरस्कार मिला।

यह भी पढ़े -पीएम मोदी के साथ मुलाकात को मधुर भंडारकर ने किया याद, बताया कैसे भविष्य के विजन के साथ करते हैं काम

विनर्स की पूरी लिस्ट

पाम डी'ओर-जाफर पनाही

ग्रैंड प्रिक्स- जोआचिम ट्रायर

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक- क्लेबर मेंडोंका फिल्हो

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- वैगनर मौरा

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- नादिया मेलिटि

जूरी पुरस्कार-ओलिवियर लैक्स और माशा शिलिंस्की

सर्वश्रेष्ठ पटकथा-जीन-पियरे और ल्यूक डार्डेन

कैमरा डी'ओर-हसन हादी

FIPRESCI पुरस्कार (अन सर्टेन रिगार्ड)-हैरिस डिकिंसन

ग्रैंड प्राइज-रत्चापूम बूनबंचचोक

Created On :   25 May 2025 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story